Gyan Guru
Friday, December 27, 2024
Blogger और WordPress पर मुफ्त Website / Blog Kaise Banaye?
5. अगले बॉक्स में आप को अपना Display Name
डालना है। जो भी नाम आप भरेंगे हर ब्लॉग पोस्ट के नीचे वहीं नाम दिखाई देगा। भविष्य
में आप इसे बदल भी सकते हैं। आप का ब्लॉग तैयार है, आप Blogger की Home Screen पर
पहुंच जायेंगे जहां से आप नई पोस्ट लिख सकते हैं और उसे पब्लिश भी कर सकते हैं। अब
आप ने जान लिया है कि Blogger पर Blog Kaise Banaye. इसकी थीम बदल कर आप इसे नया
Design भी दे सकते हैं। इसे गूगल में रैंक करवाना मुश्किल होता है, इसलिए आप को
कस्टम डोमेन (eg. technibuddy.in) ले लेना चाहिये और अपने ब्लॉग पर Set कर देना
चाहिये। Email ID क्या है और इसे कैसे बनाते हैं। आप ने Blogger के बारे में तो जान
लिया है
Tuesday, December 24, 2024
Instagram से पैसे कैसे कमाएं (2024), जानें सबकुछ
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा।

इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, तो अपने पोस्ट और रील्स के जरिए कमाई कर सकते हैं। इसके लिए अपना चैनल मोनेटाइज करना होगा। हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम पर कमाई कर (Instagram Se Paise kaise Kamaye) सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को नॉर्मल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। यहां इस आर्टिकल में हम आपको सबसे पहले नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के तरीके के बारे में भी जानकारी देंगे।
इंस्टाग्राम (Instagram) में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम (Instagram) पर जब हम अकाउंट बनाते हैं, तो वह एक नॉर्मल अकाउंट होता है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा। इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट भी दो तरह के होते हैं। इनमें से एक क्रिएटर अकाउंट और दूसरा बिजनेस अकाउंट होता है।
स्टेप 1 : Instagram को ओपन करने के बाद सबसे पहले ‘सेटिंग एंड प्राइवेसी’ मेन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : यहां आपको अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर टैप करना है।
स्टेप 3 : एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट‘ में टैप करना है। यहां कुछ निर्देशों का पालन करते हुए आपको आगे बढ़ना है।
स्टेप 4 : यहां आपको दो ऑप्शन – क्रिएटर अकाउंट और बिजनेस अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।
अगर आपका कोई बिजनेस है उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आप इसे बिजनेस अकाउंट सलेक्ट करें और अगर आप सामान्य क्रिएटर हैं, तो क्रिएटर अकाउंट पर क्लिक करें। इस तरह आप अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को कैसे मोनेटाइज करें?
इंस्टाग्राम पर जैसे ही आप अपने पर्सनल रेगुलर अकाउंट को डिजिटल क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट में बदलते हैं, तो आपको सेटिंग में Creator tools and controls ऑप्शन मिलता है। ब्रांडेड कंटेंट के जरिए पर क्लिक करना है। यहां से आप पॉपुलर ब्रांड के लिए काम कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको रिक्वेस्ट अप्रूवल लेना होगा। इंस्टाग्राम रील्स पर फिलहाल इन-स्ट्रीम एड सर्विस नहीं है। ऐसे में आप प्रमोटेट या ब्रांडेड कंटेंट के जरिए ही पैसा कमा सकते हैं।
Instagram Monetization Status को कैसे चेक करें
डिजिटल क्रिएटर (प्रोफेशनल) और बिजनेट अकाउंट मोनेटाइज है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको सेटिंग में Creator tools and controls ऑप्शन टैप करना है। फिर आपको Monetization Status पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको मोनेटाइज स्टेटस दिख जाएगा।
Instagram प्रोफाइल फीड को एड के लिए कैसे मोनेटाइज करें
इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड और रील्स में मोनेटाइजेशन एड के लिए फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है और इस समय केवल चुनिंदा अकाउंट या ग्रुप के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। यदि आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड पर विज्ञापन के साथ मोनेटाइजेशन के लिए पात्र हैं, तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ईमेल इंविटेशन और एक इन-ऐप नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड में एड मोनेटाइजेशन के लिए क्या जरूरी हैः
- आपको इंस्टाग्राम की पार्टनर मोनेटाइजेशन नीतियों को पास करना होगा और उनका पालन करना होगा।
- इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफेशनल अकाउंट होना जरूरी है।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए।
- आपको संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया या कनाडा में स्थित होना चाहिए यानी अभी भी इन्हीं जगहों पर प्रोफाइल फीड में विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड में विज्ञापन से कमाई कैसे शुरू करें
अगर आप उपयोग की शर्तों से सहमत हैं, तो फिर नीचे दिए तरीकों का पालन करना होगाः
स्टेप-1: Business info page पर जाएं। यदि आपके पास पहले से प्रोफेशनल अकाउंट है, तो अपना मौजूदा अकाउंट को चुनें और नेक्स्ट पर टैप करें।
स्टेप-2: Add new business info पर टैप करके भी अपने अकाउंट को सेट कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट को सेट करें।
स्टेप-3: यदि आपके पास पहले से ही payout account है, तो अपनी भुगतान विधि को चुनें और पेमेंट मेथड को कंफर्म करें।
स्टेप-4: आप चाहें, तो नया पेमेंट मेथड भी जोड़ सकते हैं, इसके लिए Add new payout method पर टैप करना होगा।
स्टेप-5: प्रोफाइल फीड पेज में Ads में keep Monetize ads in profile feed वाले टॉगल को ऑन करना होगा। फिर कंटीन्यू पर टैप करें। अब अगले पेज पर Done पर टैप करें।
इंस्टाग्राम से इस तरह कर सकते हैं कमाई
इंस्टाग्राम पर लोग कई तरीकों से कमाई कर रहे हैं। अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की अच्छी संख्या है, तो कमाई के लिए नीचे दिए गए तरीकों को आजमा सकते हैंः
इन्फ्लुएंसर्स बनकर
अगर इंस्टाग्राम पर आपकी फॉलोइंग अच्छी खासी है, तो आप इन्फ्लुएंसर्स बनकर प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स ज्यादा होने चाहिए, तभी बड़े ब्रांड आपके साथ कॉलेब्रेशन करेंगे। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपको फॉलोअर्स आपकी बात सुनते हों और आपके पोस्ट पर अच्छा इंगेजमेंट रहती हो। इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर्स बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सर पोस्ट एक जैसे ही बिजनेस मॉडल हैं, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में आपको तभी पेमेंट मिलता है, जब आपके लिंक से कोई यूजर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है। वहीं स्पॉन्सर्स पोस्ट के लिए आपको सीधा पैसा मिल जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि आपके फॉलोअर्स ऐसे होने चाहिए जो आपकी बात पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस यूज कर लें। इंस्टाग्राम यूजर्स को सिर्फ बायो में क्लिकेबल लिंक डालने की अनुमति देता है। ऐसे में प्रोमो कोड के जरिए आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम शॉप
आप इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ई-कॉमर्स स्टोर शॉप कर सकते हैं। इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट, स्टोरी और रील डालकर प्रोडक्ट परमोट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपकी कपड़ों की दुकान है, तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने कपड़ों को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी का सामान है, तो आप इंस्टाग्राम पर तेजी से ग्रो कर सकते हैं।
कैप्शन राइटिंग
इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए आपको कैप्शन की जरूरत होती है। आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कैप्शन राइटिंग कर पैसा कमा सकते हैं। कुछ ब्रांड अक्सर अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग के लिए Instagram का यूज करते हैं, लेकिन उनके पास अट्रैक्टिव कैप्शन की जरूरत होती है। आप कैप्शन लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम कंसल्टेंट
अगर आप इंस्टाग्राम के माहिर खिलाड़ी हैं, तो आप दूसरे यूजर्स की कंसल्टेंट के तौर पर मदद कर सकते हैं। बहुत से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स को आप बतौर इंस्टाग्राम कंसल्टेंट मदद कर सकते हैं। इस तरह आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
डिजिटल आर्टवर्क तैयार करके
अगर आप पोस्टर, फोटो, पेंटिंग, एनिमेशन और वीडियो जैसे आर्टवर्क बनाने में अच्छे हैं, तो इन डिजिटल आर्टवर्क के जरिए इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर कई ब्रांड, कंपनियों और यूजर्स को डिजिटल आर्टवर्क की जरूरत होती है। आप अपने सैंपल आर्टवर्क शेयर करके फ्रीलांस काम कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर आर्टवर्क बनाकर इस प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। सेलिब्रिटीज लाखों फॉलोअर्स की वजह से स्पॉन्सरशिप, व्यूज आदि के जरिए हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पोस्ट के लिए 8400 डॉलर से लेकर 1.2 मिलियन डॉलर तक की कमाई की है। आप समझ सकते हैं कि इसमें कितनी क्षमता है, लेकिन इसके लिए आपको फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी, अपना अकाउंट बढ़ाना होगा और अपने फॉलोअर्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे। आप जितना कार्य करेंगे, फॉलोअर्स और कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। इसकी गणना करने का एक बहुत ही सरल फॉर्मूला है- Engagement Rate= Likes + comments/Number of followers *100%। इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले ये टॉप सेलिब्रेटी हैंः
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो : करीब 475 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,604,000 डॉलर।
- ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन : करीब 334 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाी 1,523,000 डॉलर।
- एरियाना ग्रांडे : करीब 328 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,510,000 डॉलर
- काइली जेनर : करीब 365 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,494,000 डॉलर।
- सेलेना गोमेज : करीब 341 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,468,000 डॉलर।
सोर्स : hootsuite.com
Instagram से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है?
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा और बेहतर रिजल्ट के लिए इसका पालन भी करना होगाः
बिजनेस/प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट
- इंस्टाग्राम पर आप दो तरह के अकाउंट बना सकते हैं- पर्सनल और बिजनेस/प्रोफेशनल। यदि आप कमाई करना चाहते हैं, तो बिजनेस अकाउंट होना जरूरी है।
- अपने बिजनेस/कमाई को बढ़ावा देना चाहते हैं, स्पॉन्सरशिप आदि करना चाहते हैं, तो एक बिजनेस या प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं, क्योंकि इसमें आपको कई अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, यह फॉलोअर्स और ब्रांडों पर भी अच्छा प्रभाव डालता है।
इंस्टाग्राम शॉप बनाएं
- यदि आप इंस्टाग्राम शॉप लॉन्च करते हैं, तो यह आपके प्रोडक्ट कैटलॉग को आपकी प्रोफाइल के साथ मिलाने में आपकी मदद करेगा।
- इस सुविधा का लाभ यह है कि अपनी स्टोरी या पोस्ट के माध्यम से सीधे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने में सक्षम होंगे।
इंस्टाग्राम पर क्या करें और क्या न करें
- आपको इंस्टाग्राम से जुड़े नियम का भी पता होना चाहिए यानी आप कैसे पोस्ट कर सकते हैं, आप किस प्रकार की सामग्री पोस्ट कर सकते हैं, एक दिन में आप कितने पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, हैशटैग की संख्या कितनी होनी चाहिए आदि।
- यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो इससे अधिक पैसा कमाने की संभावना बढ़ जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे के आसपास है।
इंस्टाग्राम से Influencers कितना कमाई करते हैं?
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के आधार पर दुनियाभर की मार्केटिंग एजेंसी ने इन्फ्लुएंसर्स को नैनो (nano) (1000-10,000 फॉलोअर्स), माइक्रो (micro) (10,000-100,000), Macro (100,000-1 मिलियन) और मेगा (दस लाख से अधिक) में विभाजित किया है। मार्केटिंग विशेषज्ञों के अनुसार, इन्फ्लुएंसर ब्रांड डील के हिसाब से 15,000-5 लाख रुपये तक कमा सकता है।
Nano: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर डिलिवरेबल्स के आधार पर प्रति पोस्ट औसतन 3,000-4,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
Micro: इस कैटेगरी में शामिल इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट के हिसाब से 40,000-60,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
Macro: प्रति पोस्ट के हिसाब से इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर 1.5-3.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह डिलिवरेबल्स, इन्फ्लुएंसर शैली पर निर्भर करता है।
Mega: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट 4 लाख रुपये या फिर इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं।
Instagram से जुड़े Facts
आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो फिर इसके बारे में जानना भी जरूरी है। जानें इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ तथ्यः
- इंस्टाग्राम पर हर महीने 1 अरब यूजर्स एक्टिव रहते हैं। यह अमेरिका की जनसंख्या से लगभग तीन गुना है।
- 60% इंस्टाग्राम यूजर्स नए प्रोडक्ट की सर्च के लिए प्लेटफॉर्म पर जाते हैं।
- 500 मिलियन यूजर्स प्रतिदिन कम से कम एक स्टोरी पोस्ट करते हैं।
- इंस्टाग्राम पर हर सेकंड लगभग 995 तस्वीरें अपलोड की जाती हैं।
- अमेरिका के 71% व्यवसाय ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।
- 50 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स (500 मिलियन लोग) कम से कम एक बिजनेस अकाउंट को फॉलो करते हैं।
- दुनियाभर में इंस्टाग्राम के अधिकांश यूजर्स 25-34 वर्ष के हैं यानी 33.1%।
- हर महीने तकरीबन 2 मिलियन इंस्टाग्राम विज्ञापनदाता होते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स के साथ कैसे काम कर सकता हूं?
ब्रांडों के साथ काम करने से न केवल आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद मिलती है और आपको काफी लोकप्रियता भी मिलती है। आपको एक इन्फ्लुएंसर के रूप में प्रायोजित विज्ञापनों पर ब्रांडों के साथ काम करने का मौका मिलता है। आपको एक बेहतर इन्फ्लुएंसर बनने के लिए बेहतरीन चीजें ऑनलाइन साझा करके ऑनलाइन प्रतिष्ठा बनानी होगी। बहुत सारे ब्रांड प्रायोजित पोस्ट के लिए इन्फ्लुएंसर की तलाश करते हैं और उनके साथ साझेदारी करते हैं, क्योंकि इससे दुनिया को उनके प्रोडक्ट के बारे में जानने में मदद मिलती है। फॉलोअर्स की संख्या के साथ-साथ, वे अपने व्यूअर के साथ आपका विश्वास और जुड़ाव भी देखते हैं। इसलिए बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन यदि आप कंटेंट की क्वालिटी अच्छी रखते हैं, तो आपको बड़े ब्रांडों के साथ साझेदारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
इंस्टाग्राम से पेमेंट प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा क्या है?
इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को $25 की न्यूनतम सीमा तक पहुंचने के बाद ही पेमेंट करता है।
इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को महीने में कितनी बार पेमेंट करता है?
इंस्टाग्राम आमतौर पर अपने क्रिएटर्स को हर महीने की 21 तारीख को भुगतान करता है।
इंस्टाग्राम व्यूज की पुष्टि कैसे करता है?
इंस्टाग्राम व्यूज को वेरिफाई करने के लिए एल्गोरिदम और मैनुअल रिव्यू प्रक्रिया का उपयोग करता है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की सटीक डिटेल को सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके लिए इंस्टाग्राम अलग-अलग मैट्रिक्स का उपयोग करता है।
क्या इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं?
हां, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले यूजर्स monetization प्रोग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम 10,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है?
क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम प्रति व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है? इंस्टाग्राम पर 10,000 व्यूज के लिए भुगतान की जाने वाली राशि कई फैक्टर पर निर्भर करती है, जिसमें देश, स्थान, content engagement rate आदि शामिल होते हैं।
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं, यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका
क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब वीडियो से लाखों-करोड़ों तक की कमाई भी हो सकती है। जी हां! यब बात सच है कि वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना आज के समय में कमाई का अच्छा जरिया बन गया है यदि आप क्रिएटिव हैं और वीडियो शूटिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का ट्रिक के साथ और उसकी शर्तों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। चैनल बनाने के बाद पैसे कमाने के जरिए आपको नीचे बताए जा रहे हैं।
- एडवरटाइजमेंट से मिलेगा पैसा: पेज पर आपके वीडियो शुरू होने से पहले, चलने के दौरान, खत्म होने के बाद और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई हो सकती है।
- चैनल की मेंबरशिप: पैसे चुकाकर आपके चैनल की मेंबरशिप लेने वालों द्वारा आपको पैसा मिलता है।
- मर्च शेल्फ: आपके फैन्स, वीडियो में दिखाए गए आपके ब्रैंड के प्रॉडक्ट ब्राउज कर खरीदते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
- सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: आपका वीडियो देखने के दौरान, दर्शक सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाला मजेदार ऐनिमेशन खरीद सकते हैं। इसके अलावा, वे कमेंट वाले सेक्शन में अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई कमेंट भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे भी आपकोल पैसे मिलते हैं।
- YouTube Premium: जब YouTube Premium के सदस्य आपका वीडियो देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा आपको मिलता है
Note: आपको यूट्यूब चैनल बनाने और यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए किन-किन शर्तों को पूरा करना होता है। इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपको यूट्यूब को मॉनिटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। इसके साथ ही आपके चैनल को कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होंगे, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- आपके यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
- आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे व्यू होने चाहिए। यह व्यू एक साल में पूरे होने चाहिए।
- इसके साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 महीने में 10 लाख व्यू होने जरूरी हैं।
- आपके चैनल पर किसी तरह का कॉपी राइट या फिर कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।
- आपके चैनल यूट्यूब की शर्तों का उल्लघंन नहीं करना चाहिए।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail की एक मेल आईडी की जरूरत होगी। यहां आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने लैपटॉप में यूट्यूब ओपन करें और अपनी Gmail आईडी से लॉगइन कर लें।
स्टेप 2 : आपको दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर मैन्यू ओपन करना है और Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अब एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना चैनल कस्टमाइज करना है। इसके लिए आपको Custmize Channel पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : आपके कंप्यूटर पर नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको यूट्यूब स्टुडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल और कवर इमेज बदल पाएंगे। इसके साथ आप अपने चैनल का नाम भी यहीं से बदल पाएंगे। इसके लिए आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको वीडियो वाटरमार्क भी अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 6 : ऊपर आपको Basic Info ऑप्शन दिखाइ देगा। इसकी मदद से आप अपने चैनल का नाम और हैंडल चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा, जिससे ऑडिएशन को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिले। इस ऑप्शन से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से कनेक्ट कर पाएंगे।
सारी सेटिंग करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाएगा। अब आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करनी है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से आपको कमाई होगी ऐसा नहीं है। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?
- कैमरा : वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना चाहिए। आप चाहें तो मोबाइल फोन के कैमरा का इस्तेमाल करके भी वीडियो बना सकते हैं।
- माइक : वीडियो में अच्छी साउंड होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको माइक की जरूरत होगी।
- लाइट : लाइटिंग का वीडियो बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी लाइट्स खरीदनी होंगी।
- कंप्यूटर : वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी।
- वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : वीडियो एडिट करने के लिए आपको वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इंटरनेट पर कई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं।
- इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
YouTube से हुई कमाई और उस पर लगने वाला टैक्स
यूट्यूब से हुई कमाई को बिजनेस से हुई आय माना जाता है। अगर यूट्यूब से आपकी कमाई कुल इनकम एक करोड़ रुपये से ज्यादा है तो यूट्यूबर को आयकर अधिनियम की धारा 44एबी के तहत अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होता है। यह काम रजिस्टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट करेगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
यूट्यूब पैसे कैसे देता है?
YouTube से कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन है। इसके अलावा YouTube प्रीमियम जैसे अपने मंथली मेंबरशिप बिजनेस से पैसा कमाते हैं।
इंडियन नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
कैरीमिनाती इस समय इंडिया के टॉप यूट्यूबर हैं, जिन्हें अजय नागर के नाम से भी जाना जाता है।
इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?
वीडियो चैनल टी-सीरीज़ यूट्यूब पर सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
Blogger और WordPress पर मुफ्त Website / Blog Kaise Banaye?
अ गर आप भी जानना चाहते हैं कि Blog Kaise Banaye तो आप सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में आप मुफ्त ब्लॉग बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे जिस ...
-
SSO ID – SSO Portal Rajasthan, SSO Login & Registration Explore & Access SSO Portal With SSO ID And SSO Login क्या आप SSO Portal पर ...
-
CET Graduation Level Answer Key 2024 PDF Download: राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर चारों शिफ्ट की आंसर की डायरेक्ट यहां से करें डाउनलोड Septemb...
-
Date: 30/09/2024 Rajasthan CET 2024: 12th Level Form Last Date, Answer Key, Admit Card, Exam Date, Syllabus Rajasthan CET 2024: 12th and G...